सामुहिक बलात्कार और निर्मम हत्या

सामुहिक बलात्कार और निर्मम हत्या की जांच के लिए राजद की टीम गठित

पटना 18 दिसम्बर 2024 ; राष्ट्रीय जनता दल ने औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड और माली थाना के अन्तर्गत मंझौली खंभा गांव में गत 9 दिसम्बर को एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामुहिक बलात्कार कर निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या कर दिए जाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए एक सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के मगध प्रमंडल के प्रभारी महासचिव संजय यादव ने बताया कि पार्टी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के संयोजकत्व में गठित टीम में पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह एवं सतीश कुमार, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम एवं श्रीमती समता देवी के साथ हीं औरंगाबाद जिला राजद के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा को सदस्य बनाया गया है।
श्री संजय ने बताया कि जांच टीम कल 19 दिसम्बर को पीड़िता के गांव जाकर उसके परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी लेगी साथ हीं स्थानीय प्रशासन से मिलकर इस मामले में की गई अबतक की कार्यवाही भी जानने का प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *