कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 240 रन पर सिमटी।
पटना, 8 दिसंबर। महाराष्ट्र के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की पहली पारी 240 रन पर सिमट गई। महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 222 रन बना लिये हैं और अभी वह बिहार से 18 रन पीछे है। सोमवार को खेल का अंतिम दिन है।
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शिवाजीनगर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन बिहार की टीम अपनी पहली पारी में 36 रन जोड़ कर छह विकेट गंवा दिये।
तीसरे दिन बिहार ने अपनी पहली पारी की शुरुआत दूसरे दिन को चार विकेट पर 204 रन से आगे शुरू किया। टीम के स्कोर में 1 रन जुटा था ही तीसरे दिन का पहला झटका सत्यम के रूप में लग गया। सत्यम अपने कल के स्कोर में 1 रन भी नहीं जोड़ और 55 रन के योग पर आउट हुए। इसके बाद आदित्य राज का किसी भी बैटर ने साथ नहीं दिया और पूरी टीम 91.4 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई।
आदित्य राज ने 137 गेंद में 11 चौका की मदद से नाबाद 61 रन बनाये। इसके अलावा सत्यम ने 55, पृथ्वी रजा ने 52, मोहम्मद आलम ने 19, तौफिक ने 24, दीपेश गुप्ता ने 5, सुमन कुमार ने 10,अभिनव सिंह ने 4 रन बनाये। आयुष कुमार सिंह, नीतीश गुल्ली और बादल कुमार का खाता नहीं खुला।
महाराष्ट्र की ओर से योगेश चवन ने 65 रन देकर 2, यश बोरकर ने 40 रन देकर 2, अनीस जोशी ने 35 रन देकर 2, नीरज जोशी 20 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
महाराष्ट्र की पारी की शुरुआत खराब रही। 51 रन पर तीन विकेट गिर गए। पर इसके बाद नीरज जोशी के 113 रन की शतकीय पारी और फिर निखिल लुनावत और ओम भावड के बेहतरीन खेल की बदौलत महाराष्ट्र ने संभलते हुए अपनी पहली पारी में 75 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बना लिये हैं। निखिल (50 रन) और ओम (31 रन) अभी विकेट पर टिके हैं।
बिहार की ओर से नीतीश गुल्ली ने 25 रन देकर 1, आयुष कुमार सिंह ने 19 रन देकर 1 और सुमन कुमार ने 51 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
FgFOBR gDjTMU ATxdr