नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का चौथा चरण में 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता दर्शन

नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का चौथा चरण में 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा : एजाज अहमद
पटना 10 दिसम्बर 2024:
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का चौथै चरण का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा।
इन्होंने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी किये गये नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी जी के कार्यक्रम की सूचना सभी जिला अध्यक्ष को भेज दी गई है , और उसी अनुसार जिन जिलों में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, तैयारी चल रही है। पार्टी कार्यालय से जो दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है।
इस इस संबंध में जानकारी देते हुए एजाज अहमद ने आगे बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर को सुपौल , 16 दिसम्बर को सहरसा , 17 दिसम्बर को मधेपुरा , 18 दिसम्बर को अररिया ,19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णिया /पूर्णिया महानगर, 21 दिसम्बर को कटिहार ,
22 दिसम्बर को भागलपुर /भागलपुर महानगर एवं नौगछिया संगठन जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इन्होंने यह भी बताया कि आगे का कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *