अटल बिहारी बाजपेयी हमारे प्रेरणा, उनके पदचिन्हों पर हम सब चलें – महापौर
पटना – 25 दिसंबर 2024
पटना नगर निगम मुख्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती का आयोजन किया गया इस दौरान माननीय महापौर एवं उपमा पर और अन्य पार्षदों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा देने का काम किया, वह हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। उप महापौर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा गया कि भारत रत्न अटल कुशल राजनेता के साथ-साथ बड़े रचनाकार भी थे। अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा उनका यह सपना साकार हो रहा है।
इस दौरान उप महापौर श्रीमती रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के माननीय सदस्य श्री विनोद कुमार, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल एवं अन्य वार्डों के माननीय पार्षद उपस्थित रहे।