पंजाब नैशनल बैंक द्वारा एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

आज दिनांक 13 फरवरी, 2025 को बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, पटना में पीएनबी एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।

उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि MSME क्षेत्र का देश के जीडीपी में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। भारत में कुल 634 लाख एमएसएमई यूनिट में से बिहार में 34 लाख यूनिट कार्यरत है जो कुल यूनिट का मात्र 5 प्रतिशत है। जबकि देश की कुल आबादी में बिहार की 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। अतः MSME यूनिट की संख्या को भी कुल का 10 प्रतिशत तक लाना हमारा लक्ष्य है। इतना ही नहीं देश के कुल निर्यात में 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी एमएसएमई सेक्टर का है एवम इस क्षेत्र में कुल 25 करोड़ लोगों को रोजगार प्राप्त होता है।
MSME क्षेत्र में रोजगार की संभावना को देखते हुए बैंकों से हमारा अनुरोध है कि वे सरलता, सुगमता एवम पारदर्शिता के साथ ऋण की स्वीकृति प्रदान करें ताकि बिहार में रोजगार एवम विकास को समुचित बल मिल सके।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । इस अवसर पर श्री प्रभात कुमार, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, श्री प्रदीप कुमार माझी, महाप्रबंधक(वित्त), दक्षिण बिहार विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, श्री अमिताभ कुमार राय, महाप्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली,  श्री सुधांशु शेखर दास, अंचल प्रमुख(महाप्रबंधक),  डॉ आशुतोष कुमार झा, अध्यक्ष, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक,  श्री के. पी.एस.केसरी, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं पटना मण्डल प्रमुख श्री स्नेह कुमार सिंघल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सहित नगर के उद्यमी/कारोबारी एवं ग्राहक उपस्थित रहें । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएनबी की यह पहल अत्यंत प्रशंसनीय है । बैंक का यह आयोजन न केवल बिहार के एमएसएमई उद्यमियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने एवं कारोबार के विकास के साथ रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, अपितु प्रदेश में एमएसएमई उद्यम को समुचित वित्तीय सहायता के साथ नए उद्यम की स्थापना हेतु प्रेरित करेगा ।

अंचल प्रबंधक श्री सुधांशु शेखर दास ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक एमएसएमई क्षेत्र के सभी वर्गों के उद्यमियों की आवश्यकता के अनुसार विशेष रूप से तैयार एवं कारोबार की प्रकृति के अनुरूप ऋण उत्पाद को एक स्थान पर लाया है ताकि उद्यमी इसका समुचित लाभ ले सकें । उन्होंने आगे कहा कि पीएनबी प्राइम प्लस, पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस, पीएनबी ट्रेड ग्रोथ, पीएनबी संजीवनी स्कीम, सप्लाइ चेन फाइनेन्स, कृषि आधारित एमएसएमई ऋण आदि एमएसएमई वर्ग के सभी उद्यमियों के लिए है ।

इन  ऋणों में आकर्षक ब्याज दर के साथ अन्य प्रक्रियागत शुल्कों में भी छूट दी गई है । बैंक नए एमएसएमई ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि समुचित वित्तीय सहायता के अभाव में कोई इकाई बंद न हो पाए ।  

इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीएमईजीपी एवं पीएमईएफ़एमई योजना के लाभार्थियों को भी ऋण स्वीकृति पत्र एवं मेसर्स अनन्या फूड्स वेयरहाउस को बीमा दावे के भुगतान स्वरूप  ₹1.14 करोड़ राशि का चेक प्रदान किया गया । इस आयोजन में एमएसएमई उद्यमियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना एवं  सरकार प्रायोजित योजनाओं की भी प्रदर्शनी लगाई गई है तथा विविध एमएसएमई ऋण एवं पीएम सूर्यधर योजना के तहत ऋण स्वीकृति प्रदान किया ।

One thought on “पंजाब नैशनल बैंक द्वारा एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *