नौकरी के बदले जमीन

जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन हड़पा उनके फ्री बिजली के वादों पर जनता को भरोसा नहीं: उमेश सिंह कुशवाहा

सत्ता में आकर लूट मचाना और विपक्ष में बैठकर झूठ फैलाना राजद का स्वभाव – उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 9 दिसंबर 2024
बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर राजद को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रेलवे में नौकरी के नाम पर गरीबों और असहायों का जमीन लिखवाया उनके द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादों पर जनता कभी भरोसा नहीं करेगी। बिहार की जनता अब राजद के असली चाल-चरित्र को बखूबी समझ चुकी है।

 श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकारी खजानों में सेंधमारी कर अपनी तिजोरी भरने वाले कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते हैं। जबकि यह सर्वविदित है कि राजद ने 15 वर्षों के अपने शासनकाल में सबसे अधिक गरीबों को लूटने और प्रताड़ित करने का काम किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आकर लूट मचाना और विपक्ष में बैठकर झूठ फैलाना विपक्षी पार्टियों का स्वभाव बन चुका है।

 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में बिजली का आना एक उत्सव के रूप में देखा जाता था। 15 वर्षों के शासन में राजद ने कभी गरीब के घरों तक बिजली पहुँचाने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया लेकिन आज प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 23 से 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 21 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। प्रति व्यक्ति बिजली की खपत भी 70 यूनिट से बढ़कर अब 360 यूनिट हो चुकी है।

 श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता ने प्रदेश के कोने-कोने में बिजली पहुंचाने का काम किया और हम आज पूरे गौरव से कह सकते हैं कि बिहार से लालटेन युग की समाप्ति हो चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि हाथों में लालटेन लेकर झूठ फैलाने वालों का भी 2025 के चुनाव में राजनीतिक खात्मा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *