बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर के प्रति अपमानजनक भाषा के लिए गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा और माफी की मांग

बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर के प्रति अपमानजनक भाषा के लिए गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा और माफी की मांग राजद ने की है,
आज पूरे राज्यभर में अमित शाह का पुतला दहन किया जायेगा
पटना 18 दिसम्बर, 2024
राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचन्द्र राम, विधायक श्रीमती रेखा देवी पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु, प्रदेश राजद प्रवक्ता श्रीमती सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर एवं प्रमोद कुमार राम ने संयुक्त रूप से कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर के संबंध में जो अपमानजनक भाषा इस्तेमाल किया है उसकी राष्ट्रीय जनता दल घोर शब्दों से निंदा करता है और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा तथा देश के लोगों से माफी की मांग की है।
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान निंदनीय और हमसभी नब्बे प्रतिशत आबादी को मर्माहत करने वाला है और कहीं न कहीं इस तरह का बयान संविधान पर चर्चा के समय दिया जाना बाबा साहब के संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश के तहत भाजपा और आरएसएस के इशारे पर दिया गया बयान है। इन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो हक और अधिकार शोषितों, वंचितों और नब्बे प्रतिशत आबादी को दिया है उसे छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रयासरत है और इस तरह का अपमानजनक वक्तव्य एक सोची समझी साजिश का नतीजा है। इन्होंने कहा कि भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी स्पष्ट करें कि क्या बाबा साहब के प्रति अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने वाली भाजपा के साथ वो इसी तरह से बने रहेंगे या वो इस पर अपनी चुप्पी भी तोड़ेंगे। भाजपा को यह घोषणा करना चाहिए कि जब अमित शाह बाबा साहब का अपमान कर रहे थे तो किसी भी भाजपा सदस्य ने इसका प्रतिकार क्यों नहीं किया। क्या भाजपा बाबा साहब को अपमानित करने वाले अमित शाह के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु ने कहा कि इस तरह का वक्तव्य निंदनीय है और जो स्वयं को शेर का बेटा कहते हैं वो आज बाबा साहब के अपमान पर चुप क्यों हैं? अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी सांसद इस मामले पर अमित शाह के खिलाफ वक्तव्य जारी करें।
विधायक श्रीमती रेखा पासवान ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक बाबा साहब के अपमान के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष और आन्दोलन करेगा।
प्रदेश राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर एक विचारधारा हैं और संविधान में शोषितों, वंचितों को अधिकार देने का नाम है। इस तरह के अपमानजनक भाषा को जो चड्डीधारी गैंग के नेता ने दिया है उसको राष्ट्रीय जनता दल कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।
प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर और प्रमोद कुमार राम ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में हमेशा दलितों, शोषितों, वंचितों के हक और अधिकार की बातें की है और किस तरह से अमित शाह ने बाबा साहब के संबंध में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है उसेे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूरे राज्यभर में आज डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर को अपमानित करने वाली भाषा के खिलाफ अमित शाह का पुतला दहन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *