राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार बेसबॉल पुरुष टीम घोषित
पटना, 24 दिसंबर। संगरुर (पंजाब) में आगामी 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 37वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने बताया कि सारण के मोनू कुमार को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि उपकप्तान समस्तीपुर के हर्ष कुमार होंगे।
टीम को उपाध्यक्ष संजय कुमार, एसएन राजू, अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी व कोषाध्यक्ष रुपक कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चिंटू, विजय कुमार जीत की शुभकामना दी है। टीम 25 दिसंबर को शहीद एक्सप्रेस (हाजीपुर) से रवाना होगी।
टीम इस प्रकार है-अंकित कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार शुक्ला, मोनू कुमार (कप्तान), हर्ष कुमार (उपकप्तान), हर्षित कुमार सिंह, उमंग कुमार सिंह, आदित्य कुमार यादव, अक्षय कुमार, कासिफ, मोहम्मद सैफ, अभिषेक कुमार, मोहम्मद सारिक, गुड्डू कुमार, आयुष साह, शानू साह, आदर्श कुमार, तुषार कुमार,। कोच-प्रमोद कुमार, मैनेजर-विवेक कुमार।